झुर्रियों को हटाने के कुछ प्राक्रतिक तरीकें

झुर्रियों को हटाने के कुछ प्राक्रतिक तरीकें :-

आप निम्नलिखित सरल व आयुर्वेदिक तरीको को नियमित रूप से अपनाकर अपने चेहरे की झुर्रियों को काफी हद तक दूर रख सकती है तथा बढती उम्र में भी अपनी त्वचा को खुबसूरत व जवां रखकर दुसरो के बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती है.

1.  झुर्रियों के लिए सबसे बड़ा उपचार है कि त्वचा को शुष्क न होने दें. इसके लिए किसी आयुर्वेदिक ग्लिसरीनयुक्त क्रीम का प्रयोग किया जा सकता है. यदि चेहरे की स्निग्धा बनी रहेगी तो झुर्रियां देर में पड़ेगी, इसलिए ऐसी क्रीम का प्रयोग करें जो चेहरे को स्निग्ध बनाये रखें.

इसके अलावा नाईट क्रीम के प्रयोग से भी झुर्रियों को दूर रखा जा सकता है.

2.  एक चमच्च ताज़ा ऑरेंज जूस में एक चमच्च प्लेन दही मिलाएं और इस मिश्रण को अपने चेहरे पर १० से १५ मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. उसके बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.

3.  एक चमच्च कोकोनट मिल्क के साथ एक चमच्च कोर्न स्टार्च और एक चमच्च पाइनएप्पल जूस मिलाएं. यह लेप धूप से हुए नुकसान को कम करता है. क्युकी कोकोनट मिल्क में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को मुलायम बनता है.

4.  त्वचा में ताजगी बनाएं रखने के लिए उड़द की दाल के पाउडर में गुलाबजल, ग्लिसरीन और बादाम रोगन मिलाकर चेहरे पर लगायें.

·         उपरोक्त लिखे उपाय सामान्य त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए अधिक उपयोगी सिद्ध होंगें.

5.  एक चमच्च बेकिंग सोडा लें इसमें एक चमच्च दही मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे पर दो मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें. फिर धीरे धीरे त्वचा की हाथ से मसाज करें और हलके गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें. यह मिश्रण त्वचा के पोर साफ़ करता है और रुखी त्वचा को बिना किसी जलन के मुलायम बनाता है.

झुर्रियों को हटाने के कुछ प्राक्रतिक तरीकें , natural remedies for wrinkles in hindi


6.  अपनी त्वचा को संतुलित बनाये रखने के लिए नियमित रूप से गुलाब जल का प्रयोग करें. 
  
7.  आधा चमच्च जैतून के तेल में डेढ़ चमच्च अच्छी प्रकार मसला हुआ पपीता मिलाएं और इसको ठंडा होने के लिए रख दें. इसके बाद त्वचा पर इसकी मसाज करें और 5 मिनट लगाकर छोड़ दें. फिर सूती कपड़े से बहुत आराम से इसे साफ़ करें.

·         यें उपाए सेंसिटिव त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए अधिक बेहतर साबित होंगें.

१.  एक चमच्च मिल्क पाउडर को आवश्कता अनुसार पानी में मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर दो से तीन मिनट के लिए लगायें. और फिर ठन्डे पानी से चेहरा भलीं प्रकार धो लें.

२.  एक छोटा चमच्च बोरिक पाउडर में एक बड़ा चमच्च बेसन डाल दें. अब इनमें थोडा पानी डालकर एक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगायें व सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा साफ़ कर लें.

३.  एक चमच्च पाइनएप्पल के रस में एक चमच्च हल्का गुनगुना कोकोनट मिल्क व डेढ़ चमच्च कॉर्नस्टार्च डालकर एक लेप तैयार कर लें. इसे चेहरे पर लगाकर दस मिनट बाद हलके गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. यह आपके चेहरे को प्राक्रतिक खूबसूरती प्रदान करने में लाभकारी होगा.

झुरियों से बचने के आयुर्वेदिक व अचूक घरेलु नुस्खे , home remedies for wrinkles in hindi


·         उपरोक्त लिखे नुस्खे ऑयली त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए अधिक गुणकारी सिद्ध होंगे.

   11. एक चमच्च एलोवेरा जेल और शहद का मिश्रण बनाएं और चेहरे पर दस मिनट के लिए लगायें. 

दस मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.

12.  मसूर की पिसी दाल में शहद मिलाकर गर्मियों में चेहरे पर लगाये. इससे सुखी त्वचा को ठंडक मिलती है और ब्लैक हेड्स भी दूर होते है.

·         अन्तिम दो सुझाव विशेषकर रुखी त्वचा वाले व्यक्तियों के लिए है.

13. चेहरे पर रोजाना अंडे का तेल (केस्टर ऑयल) लगाने से झुर्रियों का आना कम हो जाता है और त्वचा सौम्य नजर आती है.

१४. पक्के केले के गुददे में कुछ बुँदे जैतून की तेल की मिलाकर एक पेस्ट बना लें, इस पेस्ट के नियमित उपयोग से रिंकल्स कम होने लगते है.

१५. इसके अलावा पक्के केले में नारियल का तेल मिलाकर हाथों पर हाथ धोने की तरह मले. इससे हाथों पर रिंकल्स नहीं आयंगे.

१६. एक उबले आलू को मसलकर उसमे थोडा कच्चा दूध या मलाई, चुटकी भर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगायें और तकरीबन 20 मिनट बाद चेहरा धो लें. यह उपाय बढती उम्र के प्रभाव को कम करता है.

massage reduce the wrinkles, मसाज झुरियाँ कम करती है
massage reduce the wrinkles, मसाज झुरियाँ कम करती है 

१७.प्याज के रस में शहद तथा मोम मिलाकर एक लेप तैयार कर लें. इसके चेहरे पर नियमित उपयोग से झुर्रियां खत्म होने लगती है.

१८. कच्चे अंडे की सफेदी लेकर उसे हल्का-सा फेंट ले. अब उसे चेहरे पर पैक की तरह लगाये तथा सूखने पर हलके गुनगुने पानी से धो लें. यह झुर्रियों को हटाने और चेहरे की त्वचा को टाइट रखने में मदद करता है.

१९. त्वचा को मुलायम रखने के लिए पपीते के गुद्दे को चेहरे पर लगाए.    
tvcha ko mulayam rakhne ke liye papete ke gudde ko chehre par lagaye, kacche kande ki safedi ko halka se fetkar use chehre par ek pack ki tarah use kare to jhuriya kam ho jaati hai, onion or pyaj ke ras or juice mein mom or sahad milakar prayog karne se bhi jhuriyan kam ho jaati hai, masoor ki daal mein sahad or honey milakar face par apply karne se wrinkles or jhuriya remove ho kar kam ho jaati hai or tvcha or skin fresh ho jaati hai, skin par caster oil lagane se or massage karne se jhuria kum ho jaati hai, pake hue banana mein nariyal ke tel or jaitoon ke tel ko milakar wrinkles par apply karne se jhruia remove ho jaati hai, jaitoon ke tel mein papeete ko mix karke face par masaj kare to jhuriya khatam ho jaati hai, orange juice se massage or malish karne se bhi wrinkle or jhuri smapat ho jaati hai, khoob pine apple juice or orange juice peeye, tvcha ko dry na hone de moisture yukt or nami ki cream ka prayog kare, 

No comments:

Post a Comment


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/pet-ke-keede-ka-ilaj-in-hindi.html







http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/08/manicure-at-home-in-hindi.html




http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/11/importance-of-sex-education-in-family.html



http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-boy-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/how-to-impress-girl-in-hindi.html


http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/10/joint-pain-ka-ilaj_14.html





http://ayurvedhome.blogspot.in/2015/09/jhaai-or-pigmentation.html



अपनी बीमारी का फ्री समाधान पाने के लिए और आचार्य जी से बात करने के लिए सीधे कमेंट करे ।

अपनी बीमारी कमेंट करे और फ्री समाधान पाये

|| आयुर्वेद हमारे ऋषियों की प्राचीन धरोहर ॥

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Allergy , Itching or Ring worm,

अलर्जी , दाद , खाज व खुजली का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे

Click on Below Given link to see video for Treatment of Diabetes

Allergy , Ring Worm, Itching Home Remedy

Home Remedy for Diabetes or Madhumeh or Sugar,

मधुमेह , डायबिटीज और sugar का घरेलु इलाज और दवा बनाने की विधि हेतु विडियो देखे